
हस्त रेखा शास्त्र


हाथ की रेखाएं इंसान के व्यक्तित्व के बारे में काफी जानकारी देते हैं . रेखाओं का हल्का होना या गहरा होना भी काफी राज़ रखता है . हथेली पर कुछ निशान जैसे क्रॉस, स्टार ,चन्द्र , वर्ग आदि का अपना विशेष महत्व होता है .यह रेखाएं मनुष्य के भविष्य , शुभ तथा अशुभ संकेतों को दर्शाती है. ये रेखाएं मनुष्य की सोच तथा कर्मों पर निर्भर करता है ,अगर कोई विचार या कर्म को समय के अनुसार बदल दिया जाये तो अने वाला भविष्य भी बदला जा सकता है . पर ये हमें कैसे पता चलेगा की कौन सा कर्म या विचार कौन सा फल देने वाला है. यह हस्त रेखा शस्त्र द्वारा जाना जा सकता है.
ख़ास बातें.........
तर्जनी ऊँगली (index finger ) को गुरु की ऊँगली भी कहा जाता है| इस ऊँगली से यह पता लगाया जा सकता है की व्यक्ति राजनीती और व्यापार में कितना पैसा कमा सकता है |
May 31, 2016
रामायण में हमने राम और सीता के स्वयंवर समारोह का वर्णन सुना है की उसमे काफी सरे राजकुमारों ने हिस्सा लिया और श्री राम जी ने शिवधनुष को तोड़ कर स्वयंवर जीता और सीता जी से विवाह किया .परन्तु क्या सच में ऐसा कोई स्वयंवर समारोह हुआ था!
May 31, 2016
रावण ने सीता माता का अपहरण किया और उसे श्री राम जी द्वारा मृत्यु प्राप्त हुई वो कौन कौन से कारन थे जिनकी वजह से रावण की मृत्यु हुई .श्रूपनखा ने रावण को क्यों दिया मृत्यु का श्राप ....
Secrets of the palm
Dwarka, New Delhi
Tel: 8587914265
sunitamehra11.wix.com/palmistry